छत्तीसगढ़

पूर्व विधायक ने लगाया महिला बाल विकास पर करोड़ो के भ्रष्टाचार का आरोप

प्रांजल झा/कांकेर। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कोण्डागांव में व्यापक अनियमितता का आरोप केशकाल के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार धुव ने लगाया है उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की है ताकि ” दूध का दूध और पानी का पानी ” हो सके !
पूर्व विधायक ने महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कोण्डागांव द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह सामाग्री क्रय हेतु वर्ष 2017-18 हेतु निकाली गई निविदा जिसका क्रमांक 1676 / माबावि सा0वि0क0वि02017-18 था और निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2018 अपरान्ह 2 बजे निर्धारित किया गया था शर्त के मुताबिक निविदा निर्धारित तिथि में समिति के सदस्यों के समक्ष खोली जानी थी लेकिन निविदा खोलने के पूर्व निविदा प्रपत्र क्रय करने वाले फर्म की जानकारी ली गई तथा निविदा प्रपत्र विक्रय दर्शाने वाला रजिस्टर का निरीक्षण किया गया । उक्त रजिस्टर में देखा गया कि एक ही व्यक्ति द्वारा तीन फर्मों के लिए निविदा प्रपत्र क्रय किया गया है।

जिस पर एक ही व्यक्ति द्वारा हस्ताक्षर किया गया था , उक्त तीनों फर्म जगदलपुर की थी। उसके पश्चात भी तीनों फर्मों को निविदा में भाग लेने दिया गया। भण्डार क्रय नियम के अनुसार एक व्यक्ति तीन फर्मों के लिए निविदा प्रपत्र क्रय नही कर सकता । ऐसा ज्ञात होता है कि विभाग द्वारा एक ही व्यक्ति से तीन फर्मों से निविदा प्रस्तुत करवाकर निविदा की औपचारिकता पूर्ण कर निविदा व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए दिया जाना निश्चित किया गया था किन्तु कुछ अन्य फर्मों द्वारा निविदा प्रपत्र क्रय करने से यह संभव न हो सका ।
निविदा खुलने के उपरान्त देखा गया कि किसी भी फर्म द्वारा निविदा के मापदण्डों का पालन नही किया गया है,न ही निर्धारित मापदण्ड में दर प्रस्तुत किये गये हैं क्योंकि निविदा तीन खण्डों में विभक्त थी। परिशिष्ट ए,बी,सी परिशिष्ट ए जो कि ज्वेलरी सामाग्री से संबधित था मंगलसूत्र तथा चांदी की बिछिया ” 1000रू0दर निधारित ” हेतु दर मांगा गया था किन्तु मात्रा का निर्धारण नही किया गया था और ना ही मात्रा का निर्धारण न किये जाने से प्रस्तुत सामाग्री की गुणवत्ता व दर का अवलोकन करना संभव नहीं है । इसके पश्चात भी सामाग्री क्रय करने हेतु फर्म का चयन किया गया ।


ज्ञात हो कि निविदा जिस फर्म की निविदा स्वीकार की गई उसके द्वारा इसके पूर्व भी विभाग से साठगांठ कर आंगनबाड़ी हेतु खिलौना क्रय वर्ष 2016-17 निविदा प्राप्त करने में सफल हो गया था जिसकी शिकायत कोण्डागांव के तत्कालिन जिलाधीश को अन्य फर्मों द्वारा की गई थी । तत्कालिन जिलाधीश के संज्ञान में यह बात आते ही पुनः दर आमंत्रित किया गया तथा सामाग्री के लिए एक माॅडल कीट बनाया गया उस माॅडल कीट के आधार पर दर प्रस्तुत करने को कहा गया जिससे गुणवत्ता युक्त सामाग्री क्रय किया जाना सुनिश्चित हो सके । पूर्व विधायक ने मांग की है कि इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिये।

यह भी देखें – खिड़की तोड़कर बाल संप्रेक्षण गृह से 7 अपचारी बालक फरार, एक लौटा

Back to top button
close