
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला सब-इंस्पेक्टर को एक शख्स की एफआईआर लिखने के बदले पिज्जा और चिकन चिली खिलाने की मांग करना भारी पड़ गया। इस मांग की वीडियो वायरल होते ही महिला सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, हुआ यूं कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शख्स पुलिस थाने में शिकायत करने गया। वहां कुर्सी पर बाबू बनकर एक महिला सब-इंस्पेक्टर बैठी थी। इस लेडी इंस्पेक्टर ने उस शख्स से ऐसी डिमांड कर दी कि जानकर आपको भी अचरज होगा। यही नहीं उसने कॉन्स्टेबल से कह दिया कि इसकी एफआईआर तब दर्ज मत करना जब तक यह हमारी डिमांड पूरी न करे। बता दें थाने में मौजूद महिला सब-इंस्पेक्टर ने शख्स के सामने पिज्जा खिलाने की मांग की थी। उसने कहा कि तुम्हारा काम तब होगा जब पिज्जा खिला दोगे। इसके बाद महिला एसआई को मुफ्त में पिज्जा खाने के अरमान काफी भारी पड़ा। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब वरिष्ठ अधिकारियों के सामने यह मामला आया तो फौरन महिला इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया।
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला हजरतगंज पुलिस थाने का है। रोहित बेरी का यहां के निराला नगर में रिफ्यूल नामक रेस्त्रां है। वह एक शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने गए थे। शख्स रोहित के रेस्त्रां से खाना लेकर बिना रुपए चुकाए चला गया था। रोहित इसी को लेकर थाने में शिकायत देने पहुंचे थे। लेकिन महिला एसआई सुमित्रा देवी ने बेरी की शिकायत पर अपनी अनोखी मांग रख दी। महिला ने रेस्त्रां मालिक से मुफ्त में पिज्जा और चिकन चिली खिलाने के कहा। इस पर बेरी के खाने का ऑर्डर मंगवाया दिया, लेकिन बाद में उसे उनकी ओर से लौटा दिया गया क्योंकि तब तक यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था। इसके बाद महिला इंस्पेक्टर ने उसके पैसे भी चुकाए। एसएसपी को जब मामले के पता लगा तो उन्होंने महिला एसआई को निलंबित कर दिया।
यहाँ भी देखे – बारातियों से भरी गाड़ी नाले में गिरी, लोगों ने बचाने के बजाए लूट लिए नकदी और औरतों के गहने, सात की मौत