Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

बुराड़ी मौत: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 6 लोगों के फांसी से झूलने की पुष्टि

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घर की दीवार पर 11 पाइप बाहर निकले हुए हैं. इन पाइपों में से 7 नीचे की तरफ मुड़े हुए हैं जबकि 4 के मुंह सीधे हैं. इससे भी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि परिवार ने अंधविश्वास/आस्था के फेर में पड़कर यह कदम उठाया है।

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रविवार को एक घर में मिले 11 लोगों के शवों की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं सकी है। सोमवार को आए शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 6 लोगों की मौत फांसी पर झूलने की वजह से होने की बात सामने आई है।
इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिवार के घर की दीवार पर 11 पाइप बाहर निकले हुए हैं। जो बात चौंकाती है वो यह कि इन पाइपों में से 7 नीचे की तरफ मुड़े हुए हैं जबकि 4 के मुंह सीधे हैं।

बरामद 11 शवों में से 7 महिलाओं के हैं जबकि 4 शव पुरुषों के हैं। पाइप भी इतनी ही संख्या में हैं इससे भी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि परिवार ने अंधविश्वास/आस्था के फेर में पड़कर यह कदम उठाया है।
दिल्ली पुलिस इसकी संभावना को देखते हुए तांत्रिकों और पंडितों से भी पूछताछ करने की तैयारी में है। पुलिस अंधविश्वास और हत्या दोनों एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है।



इस बीच क्राइम ब्रांच ने सोमवार को बताया है कि घर की तलाशी के दौरान मिली डायरी में हैंड रिटेन नोट (मोक्ष मिलेगा) की जांच करवाई जा रही है। पुलिस अंधविश्वास की ओर इशारा करते इस नोट को लिखने वाले के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही।

पुलिस ने बताया कि परिवार की एक बेटी की जल्द ही शादी होने वाली थी। वो इस मामले में शादी करने वाले उस शख्स से पूछताछ करेगी। पुलिस इस मामले में सुराग ढूंढने के लिए कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और इंटरनेट पर सर्च हिस्ट्री को भी खंगाल रही है।

यह भी देखें : एक ही घर में मिले 11 लोगों के फंदे से लटके शव, सामूहिक हत्या या आत्महत्या… जांच में जुटी पुलिस

Back to top button
close