कोरोना वायरस को लेकर TikTok बनाना पड़ गया युवक को महंगा…पुलिस ने किया गिरफ्तार…किया था ये दावा…

पंजाब। इस समय सारी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से जुझ रही है। दुनिया भर में इसे लेकर हाहाकार मचा हुआ है। प्रशासन इस महामारी से बचाव में लगी है, वहीं दूसरी और कुछ लोग टिकटॉक बनाने के चक्कर में अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं। जबिक प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी बीमारी को लेकर अफवाह ना फैलाएं।
पंजाब के मोगा जिले का एक शख्स ने टिकटॉक वीडियो बनाकर ये दावा किया कि उसके गांव में तालाब के गंदे पानी में नहाने से कोरोना वायरस ठीक हो दाएगा।
मामले की जानकारी देते हुए एसपीडी हरिंदर सिंह परमार ने बताया कि जिले के गांव तलवंडी भंगेरियां में रहने वाले हरदेव सिंह उफऱ् देव ने एक वीडियो बनाकर ये दावा किया है कि उनके गांव के तालाब के गंदे पानी में नहाने से कोरोना वायरस ठीक हो जाता है।
इस तरह की अफवाह सीधे तौर पर डिप्टी कमिश्नर के आदेेश की अवहेलना है जिसके चलते इसे गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे जमानत दे दी गई। बता दें कि इससे पहले भी देशभर में कुछ लोगों पर कार्रवाई की गई थी जो चाय से कोरोना वायरस ठीक कर रहे थे।