वायरल

कोरोना : राशन कार्ड पर मुर्गा फ्री…!

कोरोना के दहशत के चलते इन दिनों पोल्ट्री व्यवसाय गर्त में चला गया है। वहीं देशभर से खबर मिल रही है कि कहीं मुर्गा को मुफ्त में बांटा जा रहा है तो कहीं जंगल में या नदी नालों में यूं ही छोड़ दिया जा रहा है।



वहीं मीडिया में खबर आ रही है कि उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले में दुकानदार बीपीएल राशन कार्ड धारकों को फ्री में मुर्गा दे कर लोगों को हैरत में डाल रहे हैं। वहीं आम लोगों को कुल 20 रुपये किलो चिकन बेचा जा रहा है। फ्री में मुर्गा देने के पोस्टर भी दुकानों में लगा कर लोगों को आकर्षित किया जा रहा है।


WP-GROUP

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, दुकानदार ने अपनी दुकान के बाहर साफ लिखा है कि गरीबी रेखा के नीचे वाले बीपीएल राशन कार्ड धारकों को आधार कार्ड दिखाने पर फ्री में मुर्गा दिया जाएगा। इस फ्री ऑफर को पाकर मुर्गे की दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोग मुर्गा लेकर अपना शौक पूरा करते देखे जा रहे हैं।

यह भी देखें : 

इस बड़े खिलाड़ी ने एक महीने पहले की थी शादी… अब पत्नी घर छोड़कर गई!…

Back to top button
close