
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बुधवार की रात एक यात्रियों से बस अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कवर्धा जिले के चिल्पी घाटी में घटी। बस रायपुर से जबलपुर जा रही थी, इसी बीच तेज़ रफ़्तार बस चिल्पी घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गयी। यात्री बस जीवन/महिंद्रा बस सर्विस की बतायी जा रही है। इस हादसे में जिन 2 लोगों की मौत हुई है, उनमे माँ और बच्चे शामिल है। घटना के बाद से ड्राइवर कंडक्टर मौके से फरार बताया जा रहा है। घटना देर रात 3 बजे की है। वहीं हादसे में एक व्यक्ति का पैर बुरी तरह फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। घायलों को कवर्धा और बोड़ला के अस्पताल में भेजा गया है । जिसस जगह पर हादसा हुआ है, वो मध्यप्रदेश और छग का सीमावर्ती इलाका है। घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया, यात्रियों ने आरोप लगाया कि गाड़ी की रफ्तार काफी ज्यादा थी, ड्राइवर काफी लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिसकी वजह से ही ये हादसा हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक -30 रायपुर जबलपुर मार्ग पर ये घटना घटी।