खेलकूददेश -विदेशस्लाइडर

क्रिकेट: कभी सेमीफाइनल नहीं जीत पाया भारत…कल इतिहास रचने का मौका…इंग्लैंड से है मुकाबला…

स्पोर्ट्स डेस्क। महिला टी-20 विश्व कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। दस टीमों में से अब सिर्फ चार टीमें खिताबी दौड़ में बची हैं। छह का सफर लीग चरण के साथ ही थम गया। पिछले 12 दिन में 20 मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच गुरूवार को खेला जाएगा। दूसरा चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। भारत अभी तक सेमीफाइनल नहीं जीत पाया है। उसके पास इतिहास रचने का कल सुनहरा मौका है।

पहली बार फाइनल में जगह बनाने की कोशिशों में जुटी हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ग्रुप ए में अपने चारों मैच जीत कर आठ अंकों के साथ शीर्ष और ऑस्ट्रेलिया (6) दूसरे स्थान पर रहा। गु्रप बी से दक्षिण अफ्रीका तीन जीत और एक रद्द से सात अंकों के साथ पहले और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर रहा। 2009 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के अबतक सात संस्करण खेले जा चुके हैं। भारतीय टीम तीन बार सेमीफाइनल में पहुंची और हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा। यानी यह टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतिम चार का मुकाबला जीत जाती है तो पहली बार फाइनल खेलेगी।



भारत के पास बदला लेने का मौका- 2018 में हुए पिछले टूर्नामेंट में भी भारत और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने हुई थी। तब इंग्लैंड के हाथों भारत को शिकस्त मिली थी। इस बार भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार इंग्लैंड को हराने और पहला फाइनल खेलने का मौका है। मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अबतक 5 मुकाबले हुए हैं। भारतीय टीम को 2018 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ही 8 विकेट से रौंदा था, लेकिन वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। दोनों के बीच अब तक 19 टी-20 खेले गए।

इनमें टीम इंडिया ने 4 जीते, जबकि 15 मैच में हार मिली। चार बार फाइनल पहुंच चुका इंग्लैंड सिर्फ 2009 में पहला विश्व कप जीतने में ही सफल हो पाया है। वहीं भारत 2009, 2010 और 2018 में तीन बार सेमीफाइनल पहुंच चुका है, लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। अब तक 6 वल्र्ड कप खेले गए हैं। भारतीय टीम अब तक कभी फाइनल में नहीं पहुंच सकी। टीम इंडिया ने तीन बार 2009, 2010, 2018 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब जीता है। गुरुवार को मैच के दौरान सिडनी के आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की भी आशंका है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।


WP-GROUP

मंधाना-हरमनप्रीत का खराब फॉर्म भारत की दिक्कत

अपने सारे लीग मुकाबले जीतकर भले ही भारत गु्रप ए में नंबर एक रहा हो, लेकिन भारत किसी भी मैच में 150 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है। बल्लेबाजी इस टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है। इसका अहम कारण है स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर का खराब फॉर्म। इस टूर्नामेंट में ओपनर स्मृति मंधाना 3 मैच में सिर्फ 38 रन ही बना सकीं हैं। 17 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से चार मैच में महज 26 रन ही निकले हैं, उनका सर्वोच्च स्कोर 15 रन है। सर्वाधिक रन 16 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने बनाए हैं, उनके बल्ले से 40 की औसत से चार मैच में 161 रन निकले हैं। टूर्नामेंट में इंग्लैंड की नताली स्काइवर (4 मैच में 202 रन) और कप्तान हीदर नाइट (4 मैच में 193 रन) के बाद भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा का नंबर आता है। टूर्नामेंट में भारतीय स्पिनर पूनम यादव 4 मैच में 9 विकेट लेकर टॉप पोजिशन हासिल कर चुकीं हैं।




भारत- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, तानिया भाटिया, शिखा पांडेय, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष और पूजा वस्त्रकार।

इंग्लैंड:-हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्युमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रास, फ्रेया डेविस, सोफी एकलेस्टोन, जार्जिया एल्विस, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, नताली स्किवर, आन्या श्रुबसोल, मैडी विलियर्स, फ्रेन विल्सन, लारेन विनफील्ड और डेनी वाट।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़…एक जवान घायल…बेहतर उपचार के लिए भेजा गया रायपुर…

Back to top button
close