छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार : कर्ण रोग देखभाल जागरूकता पखवाड़ा का शुभारंभ…

बलौदाबाजार। विश्व कर्ण दिवस के अवसर पर 3 मार्च को जिले में कर्ण रोग देखभाल जागरूकता पखवाड़ा शुरू हुआ जो कि 17 मार्च तक चलेगा। कर्ण रोगों से बचाव एवं इसके उपचार की जानकारी आम लोगों तक सुगमता से पहुंचाने के उद्देश्य से जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन भारत सरकार के निर्देशानुसार किया जा रहा है।



कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि कान मानव शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। व्यक्तित्व विकास के लिए इसका ठीक-ठाक काम करना जरूरी है। यदि कान में कोई समस्या आती है, तो नीम-हकीमों के पाले में न पडक़र सरकारी अस्पतालों में जांच करायें। उन्होंने आम लोगों को इस रोग के प्रति सजग रहने का आग्रह किया है।


सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी ने कहा कि कान से जुड़े रोगों के इलाज के लिए राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग बेहद संजीदा है। भारत सरकार के सहयोग से जिले में भी राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अत्यधिक शोरगुल एवं संक्रमण कान से जुड़े रोगों के प्रमुख कारण हैं। यथासंभव ऐसी हालात से बचने का प्रयास करना चाहिये। उन्होंने कहा कि कान के ठीक तरीके से काम नहीं करने से जीवन में तमाम समस्यायें शुरू होती हैं।
WP-GROUP

इसलिए कान रोग का शुरूआती समय में ही इलाज करा लेनी चाहिये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला अस्पताल में इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ के सर्वे के अनुसार देश की संपूर्ण जनसंख्या में 6 करोड़ 30 लाख बधिरता रोग से पीडि़त हैं। प्रति लाख की आबादी पर 291 लोग कान संबंधी कोई न कोई बीमारी के शिकार हैं। इसमें ज्यादातर प्रभावित लोग 0 से 14 साल तक के बच्चे हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : बजट पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की प्रतिक्रिया- दीया न तेल, केवल नाउम्मीदी का खेल…

Back to top button
close