Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़बस्तर

सहायक आरक्षक की नक्सलियों ने की हत्या…

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत डुवालीपारा में नक्‍सलियों ने तोयनार थाना में पदस्थ सहायक आरक्षक बुधराम अवलम की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

 

जानकारी के अनुसार तोयनार में पदस्थ सहायक आरक्षक बुधराम अवलम रक्षाबंधन मनाने छुटटी लेकर घर आया हुआ था। जवान पिछले 24 अगस्‍त से अवकाश पर अपने गृह ग्राम जांगला गया था। बुधवार 30 अगस्‍त को अपने भतीजे को मोटरसाइकिल से छोड़ने गंगालूर डुवालीपारा गया था।

Back to top button
close