छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: मौसम विभाग ने दी चेतावनी…हो सकती है कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश…

रायपुर। राज्य में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर जहां हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पडऩे के आसार हैं तो वहीं राज्य में कहीं-कहीं पर भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो इस समय एक शक्तिशाली कम दबाव क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी इसके आसपास के इलाकों से लेकर उत्तरी-ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश के तटीय इलाके से लेकर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, ओडिशा के तटीय इलाके में एक चक्रवाती घेरा तक पहुंच चुका है।



इसके आने वाले चौबीस घंटों के दौरान गहन अवदाब क्षेत्र बनने की पूरी संभावना बन गई है। इसके अलावा कल दक्षिणी छत्तीसगढ़ और इसके आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा में 3.1 किमी की ऊंचाई पर बना चक्रवाती घेरा आज आगे बढ़कर ओडिशा के तटीय इलाके और इसके आसपास बने कम दबाव क्षेत्र में जाकर मिल गया है।

इधर एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से लेकर मध्य बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ था जो कि आज परिवर्तित होकर कम दबाव क्षेत्र में जा मिला है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज ओडिशा के तटीय इलाके तक पहुंच गया है।


WP-GROUP

इसके असर से अब प्रदेश के मैदानी इलाकों में खासकर रायपुर संभाग के जिलों के साथ ही दुर्ग आदि इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है। इसके अलावा राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग ने आने वाले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में कहीं-कहीं पर भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: रायपुर : हड़ताली जूनियर डॉक्टरों को जारी हुआ नोटिस…खत्म करें हड़ताल…वरना 24 घंटे में छोडऩा होगा हॉस्टल … शिक्षण अवधि में होगी बढ़ोतरी…

Back to top button
close