Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथवायरलस्लाइडर

BIG BREAKING: रायपुर : हड़ताली जूनियर डॉक्टरों को जारी हुआ नोटिस…खत्म करें हड़ताल…वरना 24 घंटे में छोडऩा होगा हॉस्टल … शिक्षण अवधि में होगी बढ़ोतरी…

रायपुर। पिछले 28 जून से लगातार अपनी मांगों को लेकर डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर (जूडो) हड़ताल पर बैठे हुए हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद जब जूडो ने अपनी हड़ताल खत्म नहीं की तो अब अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय ने जूनियर डॉक्टरों को नोटिस जारी कर दिया है।

जारी नोटिस में जूडो को स्पष्ट कहा गया है कि वे अपनी हड़ताल तत्काल खत्म कर संबंधित विभागों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।





WP-GROUP

जारी नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि जो पी.जी.विद्यार्थी हड़ताल में है, उनकी हड़ताल अवधि को अनुपस्थित मानते हुए उनकी शिक्षण अवधि में 6 माह की वृद्धि की जावेगी। इसके साथ-साथ जो पी.जी.विद्यार्थी हड़ताल में हैं उन्हें 24 घंटे के भीतर हॉस्टल खाली करना होगा। जो इन्टर्न एवं एमबीबीएस विद्यार्थी हड़ताल में हैं उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें : 

एके 47 राइफल के साथ ईनामी नक्सली गिरफ्तार…

Back to top button
close