छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO छत्तीसगढ़: बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त…फसल तबाह, किसान परेशान…मंगलवार को भी गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना…

रायपुर। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में कल झमाझम बारिश हुई। दिन भर बदली छाई रही वहीं शाम और फिर रात में ताबड़तोड़ ओले बरसे। रात 8 बजे अचानक से मौसम ने करट बदला और तेज आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हुई। देखते-देखते ताबड़तोड़ ओले गिरने शुरू हो गए।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आगामी चौबीस घंटों के दौरान एक-दो बार और बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ में बने चक्रवात की वजह से समुद्र से आ रही नमी वाली हवा के कारण राजधानी समेत पूरे प्रदेश में मौसम बदला हुआ है।



प्रदेश भर में कल सुबह से बदली छाई हुई थी। राजधानी रायपुर सहित कुछ जगहों पर बारिश भी हुई। दोपहर में धूप-छांव का खेल चला। शाम और रात में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। मंगलवार को सुबह भी कुछ जगहों परा हल्की बूंदा-बूंदी हुई। दोपहर तक आसमान पूरी तरह साफ नहीं हुआ है। बदली छाई हुई है।

रबी की फसल तबाह…किसानों का बड़ा नुकसान…
बैमौसम बारिश से रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की वजह से फसल को नुकासन हुआ है। सबसे ज्यादा चना, मसूर, धनिया, गेहूं,अलसी के साथ साग-सब्जियों के फसलों के खराब हुई है। बेमौसम बारिश ने किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। शासन का कहना है कि बारिश का सर्वे करवा कर किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। 

WP-GROUP

अधिकतम तापमान में आई गिरावट
राजधानी में आज सुबह हुई झमाझम बारिश से अधिकतम तापमान में जहां गिरावट दर्ज की जा रही है तो वहीं मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान एक-दो बार और बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना जताई है।

मौसम विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवा और बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नमीयुक्त हवा के साथ ही चक्रवाती सिस्टम और पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में बेमौसम बारिश हो रही है। यह स्थिति अभी आगामी चौबीस घंटों के दौरान और बनी रह सकती है।



इस दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश अथवा तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ सकती है। मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि पूरे राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकार्ड बारिश दर्ज की गई है।

राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड की गई है। फरवरी माह में यह पहला मौका होगा जब इस तरह से झमाझम बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने तीन-चार दिनों बाद एक बार फिर से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

इधर बीती रात राजधानी रायपुर में हुई झमाझम बारिश से रात में न्यूनतम तापमान का ग्राफ नीचे आ गया है। वहीं सुबह हुई बारिश से आज अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज की जा रही है।

यह भी देखें : 

रायपुर: भारत जोड़ो तिरंगा मार्च पदयात्रा शुरू…छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवादल ने निकाली राजीव गांधी के नाम पर 5 दिवसीय पदयात्रा…रायपुर से धमतरी तक…

Back to top button
close