क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : 23 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत… पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा…तो दर्ज हुआ हत्या का मामला…

रायपुर। स्व.श्रीमती पिंकी साहू पति दानेश्वर साहू आयु 23 वर्ष निवासी ग्राम सुंदरकेरा गोबरानवापारा की अज्ञात आरोपी ने गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी।



गोबरा नवापारा थाना से मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की जानकारी पीएम रिपोर्ट मिलने पर ज्ञात हुआ कि मृतका के शरीर में गंभीर हथियार से चोट पहुंचाई गई जिसके चलते सिर में एवं शरीर के मुख्य हिस्सों में हड्डियों में फे्रक्चर पाया जाना अंकित किया गया है। उक्त रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

RAPE किया…फिर दे रहा था धमकी…अब पिता को मारी गोली…मौत…पुलिस ने नहीं दिया ध्यान…अब संस्पेंड…

Back to top button
close