सुने पैसे मांगने वाला AUDIO, शिक्षाकर्मियो से बाबू मांग रहा है रिश्वत, कलेक्टर से लिखित शिकायत

रायपुर/जांजगीर-चांपा। अकलतरा के नगर पालिका के स्थापना शाखा के बाबू द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत शिक्षाकर्मियों ने कलेक्टर से की है। उन्होंने कलेक्टर को दिए पत्र में लिखा है की स्थापना शाखा में पदस्त बाबू अखिलेश भरद्वाज एरियर्स की राशि व शाला में अन्य छोटे-छोटे कार्यो के लिए अक्सर पैसो की मांग करता है। कलेक्टर को दिए पत्र में कनहिया लाल पटेल (प्रधान पाठक) और अन्य ने कहा है की पैसो का भुगतान नहीं होने पर जब अखिलेश भरद्वाज से संपर्क किया गया तो उन्होंने 5000 रूपए की मांग की। उनसे हुई बात चित मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई है जिसमे वे सीधे-सीधे पैसो की मांग कर रहे है।
विरेन्द्र दुबे की का कहना है की एरियर्स, वेतन व अन्य कार्यों को लेकर शिक्षाकर्मियों को परेशान करना आम बात है,शालेय शिक्षाकर्मी संघ सदैव ऐसे रिश्वतखोरी का विरोध करता है, शिक्षाकर्मी साथियों को इस तरह परेशान करने वालों के ऊपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
प्रान्तीय प्रवक्ता जितेन्द्र शर्मा ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा-ये “दूबर बर दू आसाढ़” वाली बात है, एक तो शिक्षाकर्मियों का अत्यंत अल्प वेतन, ऊपर से 3 से 4 महीने वेतन का ना मिलना, फिर जब वेतन आये तो एरियर्स, छुट्टी स्वीकृत कराने व अन्य कार्यो के लिए इस तरह की उगाही करने वालों के द्वारा परेशान करना निहायत शर्मनाक है,ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
यहाँ भी देखे – महिला शिक्षाकर्मी कराएंगी मुंडन, बन रही है रणनीति, संविलियन के लिए गठित समिति का कार्यकाल पूरा, सीएम ऑफिस से भी नहीं आया बुलावा