वायरल

VIDEO: लंगूर ने परेड कर रहे पुलिसवाले को मारी जोरदार लात… IPS ने ट्वीट कर बोला- जब ठीक से न करो तो…

ट्विटरपर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक लंगूर पुलिस ड्रिल में पहुंचा और ड्रिल कर रहे पुलिसवाले को जोर से लात मारी. उसने इतनी जोर से लात मारी की पुलिसवाले ने भी संतुलन खो दिया और गिरते-गिरते बचा।



ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक लंगूर पुलिस ड्रिल में पहुंचा और ड्रिल कर रहे पुलिसवाले को जोर से लात मारी. उसने इतनी जोर से लात मारी की पुलिसवाले ने भी संतुलन खो दिया और गिरते-गिरते बचा. ट्विटर पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को आईपीएस पंकज नैन ने शेयर किया है।
WP-GROUP

उन्होंने ये मजेदार वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ठीक इसी तरह आपका ड्रिल इंस्ट्रक्टर करना चाहता, जब आप अच्छे से ड्रिल न करें। साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी पोस्ट की. इस वीडियो को 31 जनवरी को शेयर किया गया है।

यह भी देखें : 

(महत्वपूर्ण) नौकरीपेशा लोगों के लिए बेहद खास है ये खबर…क्योंकि वित्तमंत्री के इस ऐलान का आप पर पड़ेगा सीधा असर…

Back to top button