वायरल

एक फरवरी को है शादी… इधर दूल्हे के पिता संग भाग गई थी दुल्हन की मां…अब लौट आए हैं दोनों…पति ने छोड़ा… सामने आई कुछ और सच्चाई…कॉलेज के समय से ही था दोनों का याराना…लेकिन…

गुजरात में अपने बच्चों की शादी से पहले भागी दुल्हन की मां और दूल्हे के पिता अपने-अपने घर वापस लौट आए हैं. सूरत के रहने वाले हिम्मत पटेल (43) और नवसारी की शोभना रावल (42) बीती 10 जनवरी को लापता हो गए थे।

गुजरात में अपने बच्चों की शादी से पहले भागी दुल्हन की मां और दूल्हे के पिता अपने-अपने घर वापस लौट आए हैं। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सूरत के रहने वाले हिम्मत पटेल (43) और नवसारी की शोभना रावल (42) बीती 10 जनवरी को लापता हो गए थे।



अधिकारी ने बताया, पटेल के बेटे को रावल की बेटी से अगले महीने शादी करनी थी. 10 जनवरी को लापता होने के बाद, पटेल और रावल 26 जनवरी को क्रमश: सूरत और नवसारी पुलिस के सामने पेश हुए. इस दौरान दोनों मध्य प्रदेश के उज्जैन में रुके हुए थे।

लेकिन रावल के पति ने उसे वापस लेने से मना कर दिया है, इसलिए वह अपने मायके चली गई है। बताया जा रहा है कि दूल्हे के पिता अमरेली में एक राजनीति पार्टी के सदस्य भी हैं।
WP-GROUP

वह दुल्हन की मां को कॉलेज के दिनों से जानते हैं। उस वक्त दोनों कटारगाम में एक दूसरे के पड़ोसी थे और काफी अच्छे दोस्त भी थे. दोनों के कुछ करीबी दोस्तों ने बताया कि वो दोनों पहले भी रिलेशनशिप में थे।

यह भी देखें : 

31 जनवरी के बाद बंद हो जाएंगे ATM कार्ड…सिर्फ दो दिन ही आपके पास…तुरंत कर लें ये काम…

Back to top button
close