ट्रेंडिंगदेश -विदेशव्यापारस्लाइडर

31 जनवरी के बाद बंद हो जाएंगे ATM कार्ड…सिर्फ दो दिन ही आपके पास…तुरंत कर लें ये काम…

इंडिया पोस्ट यानी भारतीय डाक ने अपने ग्राहकों को जरूरी अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में बचत खाताधारकों से अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने और 31 जनवरी तक पुराने एटीएम कार्ड को नए ईएमवी चिप आधारित कार्ड से बदलने के लिए कहा गया है।

भारतीय डाक के मुताबिक 31 जनवरी के बाद पुराने एटीएम कार्ड बंद हो सकते हैं. ऐसे में अगर आपके पास भारतीय डाक के पुराने एटीएम कार्ड हैं तो नजदीकी ब्रांच में जाकर इसे बदलवा सकते हैं।



इसके बाद नए कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। ग्राहकों को ये एटीएम कार्ड बिना किसी चार्ज के दिए जाएंगे. इसके अलावा भारतीय डाक के ब्रांच से 31 जनवरी तक मोबाइल नंबर भी अपडेट करवाना जरूरी है।

यहां बता दें कि डाक विभाग देश भर में अपने ग्राहकों को बचत बैंक खाते की सुविधा उपलब्ध कराता है। न्यूनतम 500 रुपये जमा करने पर यह खाता खुलवाया जा सकता है.
WP-GROUP

इस बचत खाते के साथ चेक और एटीएम समेत कई खास सुविधाएं मिलती हैं। नॉन-चैक सुविधा वाले बचत खाते को सिर्फ 20 रुपये में खुलवा सकते हैं. यह बचत खाता देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कराया जा सकता है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : पैरावट में लगी आग से दो मासूमों की मौत…आंगनबाड़ी में पढ़ते थे 3 और 4 साल के दोनों बच्चे…

Back to top button
close