क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : पैरावट में लगी आग से दो मासूमों की मौत…आंगनबाड़ी में पढ़ते थे 3 और 4 साल के दोनों बच्चे…

जगदलपुर। जिले के भानपुरी क्षेत्र में पुजारीपारा के पैरावट में लगी आग में झुलसने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए मेकॉज डिमरापाल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई है।



प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस्तर जिले के भानपुरी थानाक्षेत्र के पुजारीपारा इलाके में दो बच्चे एक 3 साल का भरत दूसरा चार साल का मधुसूदन दोनों आंगनबाड़ी में पढ़ते थे, लेकिन आज किसी वजह से आंगनबाड़ी नहीं गए और वे घर पर ही खेल रहे थे।
WP-GROUP

इस दौरान घर के पास रखे पैरावट में आग लग गई जिसमें दोनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद दोनों को गंभीर हालत में तत्काल मेडिकल कॉलेज डिमरापाल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई है। फिलहाल अभी पैरावट में आग लगने का कारण सामने नहीं आया है।

यह भी देखें : 

रायपुर : शादी काम से निकले बाइक सवार को रास्ते में ही पड़ा मिर्गी का दौरा…अनियंत्रित गाड़ी गड्ढे में जा गिरी…पीछे बैठे पिता की हो गई मौत…

Back to top button
close