रायपुर : शादी काम से निकले बाइक सवार को रास्ते में ही पड़ा मिर्गी का दौरा…अनियंत्रित गाड़ी गड्ढे में जा गिरी…पीछे बैठे पिता की हो गई मौत…

रायपुर। शादी के लिए लडक़ा देखकर आते समय मोटरसाइकिल सवार को मिर्गी का दौरा पडऩे से मोटरसाइकिल सहित गढ्डे में गिर जाने से मोटरसाइकिल के पीछे बैठे व्यक्ति को गंभीर चोट आने के चलते मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरौदा विधानसभा निवासी ईश्वर प्रसाद मेहर 36 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि मंगलवार को शाम 6 बजे प्रार्थी अपने पिता व भाई के साथ शादी के लिए लडक़ा देखने ग्राम कोदवा गया हुआ था वापस आते समय प्रार्थी का भाई दिलीप मेहर के साथ पिता विष्णु मेहर आयु 62 वर्ष टीवीएस एक्सल क्रमांक सीजी 04 एमटी 2705 के पीछे बैठा था।
ग्राम कोनारी गोदरेज कंपनी के सामने अचानक दिलीप मेहर को मिर्गी का दौरा पडऩे से बाइक चलाते समय सडक़ से नीचे उतरकर गढ्डे में मोटरसाइकिल गिर गई जिसके चलते पिता विष्णु मेहर गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें :