वायरल

पेट दर्द से परेशान थी 13 साल की लडक़ी…अंदर का नजारा देखकर डॉक्टरों के भी उड़ गए होश…

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक 13 साल की लडक़ी के पेट से कम से कम आधा किलो इंसानी बाल, प्लास्टिक के टुकड़े और शैंपू के कई खाली पैकेट निकले हैं। लडक़ी सातवीं कक्षा में पढ़ती है।

दरअसल, पिछले कुछ महीनों से उसके पेट में लगातार दर्द हो रहा था, जिसके बाद उसके घरवाले उसे शहर के निजी वीजीएम अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसके पेट से ये अजीबोगरीब चीजें निकाली।



मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, अस्पताल के चेयरमैन वी. जी. मोहनप्रसाद ने बताया कि जब लडक़ी के पेट की स्कैनिंग की गई तो उसमें गेंद जैसी कोई चीज दिखाई दी, जिसके बाद एंडोस्कोपी के द्वारा उसे निकालने का फैसला किया गया।
WP-GROUP

हालांकि डॉक्टरों का यह प्रयास विफल रहा, जिसके बाद ऑपरेशन के जरिए लडक़ी के पेट से उसे निकालने का फैसला लिया गया। इसके बाद सर्जन गोकुल कृपाशंकर और उनकी टीम ने सफल सर्जरी की और लडक़ी के पेट से इंसानी बाल और शैंपू के खाली पैकेट निकाले।

यह भी देखें : 

रायपुर-पाटन मार्ग में सड़क दुर्घटना…कार ने बाइक सवार तीन लोगों को ठोका…एक की मौत…दो गंभीर…

Back to top button
close