रायपुर-पाटन मार्ग में सड़क दुर्घटना…कार ने बाइक सवार तीन लोगों को ठोका…एक की मौत…दो गंभीर…

रायपुर। रायपुर-पाटन मार्ग में मोतीपुर और जामगांव के बीच मंगलवार को एक कार ने बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद कार भी पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
बाइक सवार सांकरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सांकरा निवासी लक्ष्मी सिंगौर अपने दो साथी दौवा सिंगौर और बाहला वैष्णव के साथ जामगांव शराब भठ्टी गए थे। वहां से शराब लेकर वापस गांव लौट रहे थे उसी दौरान जामगांव और मोतीपुर के बीच विपरित दिशा से आ रही एक कार से टकरा गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कार भी पलट गई। घटना स्थल पर ही लक्ष्मी सिंगौर की मौत हो गई। वहीं दौवा, बाहला और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही 112 वाहन पहुंच गई और घायलों को अस्पताल लेकर गई। बताया गया कि तीनों घायलों की स्थिति भी गंभीर है।
यह भी देखें :