छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कक्षा पहली से आठवीं तक बच्चों का होगा…राज्य स्तरीय सावधिक आकलन…प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे एप पर…खुलेगा पासवर्ड से…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय स्कूलों में शिक्षा की समान गुणवत्ता और प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा की पहुंच के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा पहली से आठवीं तक बच्चों का राज्य स्तरीय आकलन किया जा रहा है। यह आकलन तीन स्तरों पर रचनात्मक , सावधिक आकलन और सत्र में दो बार योगात्मक आकलन किया जा रहा है। राज्य में कक्षा पहली से आठवीं तक होने वाले द्वितीय सावधिक, योगात्मक आकलन के प्रश्न पत्र स्कूलों में टीम्स-टी एप के माध्यम से भेजे जाएंगे। प्रश्न पत्र में सुरक्षा के उपाय भी किए गए हैं।



प्रश्न पत्र खोलने के लिए निर्धारित पासवर्ड होगा। पासवर्ड को एप पर भेजा जाएगा। प्रश्न पत्र विशिष्ट कोड में रूपांतरित होंगे। यह प्रश्न पत्र मदबतलचजमक होंगे। जो निर्धारित पासवर्ड से ही प्राप्त किए जा सकेंगे। प्रश्न पत्र पासवर्ड के बिना नहीं खुलेंगे। विद्यालयीन आकलन प्रभारी इन्हें फोटो कॉपी करवा सकते हैं या सुविधानुसार ब्लैक बोर्ड पर लिखवा सकते हैं। इस प्रकार प्रश्न पत्रों की पहुंच समय पर सुनिश्चित की जा सकेगी।


WP-GROUP

शिक्षा में गुणवत्ता के लिए लागू एक नयी व्यवस्था के माध्यम से प्रत्येक बच्चे का कक्षावार एक-एक विषय का आकलन किया जा रहा है। कक्षाओं में नियमित रूप से दिन-प्रतिदिन सीखने की प्रगति के लिए किया जाने वाला रचनात्मक (फारमेटिव) आकलन शिक्षकों की सहायता हेतु सुझावात्मक गतिविधियां विद्यालयों में प्रेषित करना। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा के सभी आयामों पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षा में प्रारंभ से ही विकास मूलक परिवर्तन हुए हैं।

प्रत्येक बच्चे तक इसकी पहुंच हो सके, इसके लिए प्रयोग और कार्य भी होते रहे हैं। इसके लिए यह ध्यान देना जरूरी है कि सभी बच्चे सीखने के क्रम में आगे ब?े और आकलन भी सीखने के लिए हो। प्रत्येक बच्चे के सीखने की प्रगति का रिकार्ड कैसे रखा जाए ? इस आधार पर प्रत्येक बच्चे के लिए शिक्षण योजना कैसी हो, शिक्षण एवं आकलन में आई.सी.टी. का उपयोग कैसे किया जाए ?आकलन यदि सीखने-सिखाने की प्रक्रिया का आवश्यक अंग बन जाता है तो बच्चे की प्रगति की नियमित जानकारी ली जा सकेगी, इस जानकारी के विश्लेषण के आधार पर यह पता लगाना संभव हो सकेगा कि कहां और किन क्षेत्रों में किस तरह के उपचार या सुधार कार्यों की आवश्यकता है।

यह भी देखें : 

NIT की छात्रा ने गवाई जान…ट्रेन से कटकर हुई मौत…

Back to top button
close