छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य विभाग: CMHO ने डॉक्टरों से कहा…पैसा चाहिए तो लाओ 30 प्रतिशत कमीशन

रायपुर/बैकुंठपुर। स्वास्थ्य विभाग में कमीशन की बात सामने आई है। इस बार किसी बाहर के व्यक्ति ने नहीं, बल्कि विभाग के भी डॉक्टरों ने अपने सीएमएचओ खिलाफ राशि देने के एवज में 30 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। चिकित्सकों ने सीएमएचओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर से इसकी शिकायत की है। केन्द्र सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों कार्य करने वाले डॉक्टरों एमडी चिकित्सकों को 30 हजार, एमबीबीएस व डिप्लोमा प्राप्त डॉक्टरों को 25 हजार और एमबीबीएस चिकित्सकों को 20 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाती है, लेकिन कोरिया जिले में सालभर से डॉक्टर इस राशि के लिए तरह रहे हैं।

पिछले महीने कोरिया जिले पहुँचे कलेक्टर से डॉक्टरों ने अपनी परेशानी सीएमएचओ के सामने बताई थी और सीएमएचओ ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही राशि उनके खातों में पहुँच जाएगी, लेकिन अभी तक पैसा नहीं मिला है। डॉक्टरों का कहना है कि 24 मार्च तक राशि का भुगतान होना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फिर कार्यालय से राशि के बदले 30 फीसदी कमीशन की मांग आने लगी। इसके बाद चिकित्सकों ने सीएमएचओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कलेक्टर से मिलकर तत्तकाल राशि दिलाने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग भी की है।

यहाँ भी देखे – EXCLUSIVE VIDEO: भूपेश बघेल के पिता ने कहा…राहुल मोर छोटे बेटा और भूपेश बड़े, बने CM, जानें और क्या-क्या कहा…

Back to top button
close