वायरलस्लाइडर

VIDEO: पहले तो महिलाओं के वाशरूम में घुस आया पूर्व BSP सांसद का ये बेटा, जब रोका तो उतर आया ऐसी हरकत पर

देश की राजधानी दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में एक शख्स खुलेआम तमंचा लहराते दिखा। बताया जा रहा ये शख्स पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडेय का बेटा आशीष पांडेय है। घटना हालांकि 13 अक्टूबर की बताई जा रही है।

पर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने आशीष पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल वह फरार बताया जा रहा है पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आशीष लखनऊ में शराब और रियल स्टेट का कारोबार करता है।



बताया जा रहा है कि आशीष पांडे नशे में लेडीज़ वॉशरूम में घुस गया था, जिसका उस लडक़ी ने विरोध किया। इसी बात से तैश में आकर आशीष ने उन पर पिस्टल लहरा दी। होटल मैनेजर के द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, ये वीडियो 13 अक्टूबर की रात का है. आशीष पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आशीष पांडे लखनऊ का रहने वाला है।

यह भी देखें : गोवा के दो कांग्रेसी विधायक भाजपा में हो सकते हैं शामिल, दिल्ली रवाना 

Back to top button
close