देश -विदेशयूथ

JEE Main 2022 exam dates: जेईई मेन एग्जाम की नई तारीख का ऐलान, ऐसा होगा पूरा शेड्यूल

नई दिल्‍ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन एग्‍जाम 2022 (JEE Main 2022 exam dates) की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है, ये परीक्षाएं अब 20 जून से शुरू होंगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जाम (JEE) अप्रैल सेशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन का मंगलवार को आखिरी मौका था. जेईई मेन एग्‍जाम 2022 के लिए एडमिट कार्ड 15 अप्रैल 2022 तक जारी हो सकते हैं. नोटिस में कहा गया है कि एग्‍जाम एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे सप्‍ताह में जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड से पहले एग्‍जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप भी जारी कर दी जाएगी.

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए जेईई (मुख्य) 2022 पहले सत्र का आयोजन अप्रैल में 21, 24, 25, 29, 2022 और 1 और 4 मई, 2022 को होगा. इसके उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइटों (www.nta.ac.in) और (https://jeemain.nta.nic.in/) को देखते रहें. इस साल उम्मीदवारों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) के लिए चार के बजाय दो प्रयास मिलेंगे.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471