छत्तीसगढ़सियासत

जो धरातल पर काम करेगा वहीं पार्टी में राज करेगा, राहुल गांधी ने कहा हेलीकॉप्टर से आने वालों को नहीं मिलेगा टिकट

दुर्ग। दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस युवराज राहुल गांधी दौरे के अंतिम दिन जिले के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में 20 विधानसभाओं के कार्यकर्ता शामिल हुए थे। राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर से आए लोग टिकट की उम्मीद न लगाएं। श्री गांधी ने कहा कि जो कार्यकर्ता धरातल पर काम करेगा वही कांग्रेस पार्टी में राज करेगा। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि अब कांग्रेस बदल गई है और यहां वो सब नहीं चलेगा, जो पहले चलता आया है। कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाला ही पार्टी में आगे बढ़ेगा न कि अचानक आकर पार्टी का लाभ लेने वाला।


दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में आयोजित सभा में राहुल कार्यकर्ताओं से बात की। राहुल गाँधी ने कार्यकर्ताओं को जवाब देते समय बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। राहुल गाँधी ने कहा कि हम सबका लक्ष्य इन दोनों को हराना है। राहुल गाँधी ने आगे आरएसएस पर सवाल उठाया कि संगठन में महिलाएं क्यों नहीं है। सम्मेलन में संभाग के पांचों जिलों के जिला अध्यक्ष को कैम्प पर बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि मेरा पहला काम कांग्रेस की विचारधारा देश में फैलाना है। इसके लिए सबसे जरूरी मेरे लिए कार्यकर्ता हैं। मेरा काम आपकी रक्षा करना है। राहुल गाँधी ने आगे कहा कि यहां चुनाव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ही टिकट मिलेगी। राहुल गांधी से कार्यकर्ता पार्टी नेताओं की शिकायत भी कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने राहुल से टिकट वितरण को लेकर शिकायत की। उसने आरोप लगाया कि सिर्फ चाटुकारों को टिकट दी जाती है। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नेता चुनाव जीतने के बाद नहीं पहचानते हैं। राहुल गाड़ी से उतरकर कार्यकर्ताओं से मिले। इसी बीच एक वर्कर ने राहुल को लेटर भी दिया। राहुल गांधी ने कहा कि, इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के लोगों को ही टिकट मिलेगा। राहुल ने कहा कि, कार्यकर्ताओं से पूछकर टिकट दिया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि मेरा पहला काम देश में कांग्रेसी विचारधारा को आगे बढ़ाना है। कांग्रेस का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति कार्यकर्ता है।

यह भी देखें : बिलासपुर में राहुल गांधी के संवाद कार्यक्रम में गूंजने लगी माइक की आवाज, सवाल कुछ और जबाव कुछ…फिर मंच से उतरे नेता और…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471