देश -विदेशवायरल

बड़ी लापरवाही: नायब तहसीलदार की परीक्षा के लिए गधे को जारी हो गया एडमिट कार्ड

जम्मू। जम्मू कश्मीर सर्विस सलेक्शन बोर्ड (जेकेएसएसबी) की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। विभाग ने 29 अप्रैल 2018 को होने वाली नायब तहसीलदार पद की लिखित परीक्षा हेतु एक गधे को भी उम्मीदवार के तौर पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस एडमिट कार्ड की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। विभाग की काफी किरकरी भी हो रही है। यह एडमिट कार्ड किसी काचूर खार के नाम से जारी किया गया है जिस पर गधे की फोटो है और तस्वीर वकायदा एटेस्टेड भी है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने कहा था कि प्रणली को ऐसा बनाया जाएगा, जिससे गलती की कोई गुंजाइंश न हो।

 

यहाँ भी देखे – कार में घूम-घूम कर खिला रहे थे IPL में सट्टा, तीन गिरफ्तार

Back to top button
close