
बिलासपुर। आईपीएल मैच को लेकर चल रहे हाईटेक सट्टे के कारोबार का पुलिस ने खुलास किया है। सट्टेबाज कार में जगह-जगह बदल-बदल कर अपना कारोबार चला रहे थे। जानकारी मिलने के बाद पुलिस को सट्टेबाजों को गिरफ्त में लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि वे लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। पुलिस के मुताबिक चलती कार में शहर के विभिन्न स्थानों पर मोबाईल और इंटरनेट के माध्यम से लोकेशन बदल-बदल कर सट्टा खिला रहे थे। कोतवाली सीएसपी उदय किरण की टीम ने हाईटेक सट्टेबाजों को पकडऩे के लिए अलग तरह से जाल बिछाया था। चूंकि सट्टेबाज कार में होने की वजह से लगातार लोकेशन बदल रहे थे, इसलिए पुलिस को उन्हें दबोचने में दिक्कत आ रही थी।
सट्टेबाजों के मोबाइल का लोकेशन मिलता, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वे कही और निकल जाते। लगातार कोशिश के बाद पुलिस ने आरोपियों को आखिरकार मध्यनगरी चौक में अग्रसेन भवन के पास पकड़ लिया। कार से प्रकाश चंद सिदार, सुनील अग्रवाल और मोहम्मद अमजद को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से मोबाईल, नकद 35 हजार जब्त किया गया। पुलिस ने कार भी जब्त कर लिया है। उनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब-किताब के कागज भी मिला है।
यहाँ भी देखे – आईपीएल क्रिकेट सट्टा : सटोरिया गिरफ्तार, 38 हजार नकद जब्त, देखें वीडियो