छत्तीसगढ़

NSUI बैकुंठपुर नगर अध्यक्ष मनीष बजाज ने की कार्यकारिणी घोषित

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के बैकुंठपुर नगर अध्यक्ष मनीष बजाज ने नगर कार्यकारिणी की घोषणा की है। श्री बजाज द्वारा स्थानीय रेस्ट हाउस में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनएसयूआई के छात्र नेताओं को निम्रांकित पदों के दायित्व सौंपे गए।

इनमें लाल दास महंत नगर उपाध्यक्ष, योगेश राजवाड़े नगर उपाध्यक्ष, आयुष पांडे नगर महासचिव, साकिब खान नगर महासचिव, सूरज प्रधान नगर सचिव, अभिषेक मरावी नगर सचिव, जॉन एक्का नगर सचिव, अमित मरावी नगर सचिव उतकेश देवांगन को नगर सचिव पद का दायित्व सौंपा गया।

यह भी देखे –  VIDEO : शिक्षाकर्मियों का संविलियन गीत: कि मुखिया हवय हमर रमन…कि संविलियन पास करा दिये ना…

Back to top button
close