छत्तीसगढ़सियासत

जनता बहकावे में न आए…अशोक साहू नहीं रमन सिंह लड़ रहा है चुनाव…सीधा-साधा विधायक चुनो…कोर्ट-कचहरी वाला नहीं

रायपुर। विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार अभियान तेज हो चला हैं। जिसके चलते आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गृह जिले कवर्धा के सरहसपुर में सभा को संबोधित करते हुए कवर्धा प्रत्याशी आशोक के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता सहज ,सरल विधायक चुने जो सीधे मुख्यमंत्री तक आधी रात को लोगों के काम लिए पहुंचे सके।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से आशोक साहू नहीं डॉ. रमन सिंह चुनाव लड़ रहा हैं। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए कहा कि लोगों को भ्रमित करने का इनका काम है सरकार की योजनाओं को ये अपना बताते हैं। इसलिए जनता किसी भी प्रकार के बहकावे में मत आए।

यह भी देखे :  कांग्रेस में परिवारवाद…रमन बोले वोट के लिए चावल योजना नहीं बनाई…कांग्रेस को अंतिम समय याद आ रहा…इसलिए गंगा जल से शपथ ले रहे…. 

Back to top button
close