
तखतपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शुक्रवार को तखतपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद साफ दिखता है। कांग्रेस ने किसानों और गरीबों के लिए कभी कोई योजना नहीं बनाई। कांग्रेस सिर्फ वोट की राजनीति करती है। 15 साल से सत्ता से दूर है इसलिए सत्ता पाने तड़प रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को अंतिम समय याद आ रहा है। इसलिए गंगा जल लेकर शपथ ले रहे हैं। गैव माता की पूंछ भी पकड़ लें। ताकि अंतिम समय अच्छा से निकल जाए। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की घोषणा पत्र पर कहा कि कांग्रेस को चावल देने की याद अब आ रही है। वे 1 रुपये किलो में चावल देने की बात कह रहे हैं।
इतने दिनों तक उन्हें चावल और धान की याद नहीं आई। हमने तो 11 साल से चावल दे रहे हैं। 128 महीने हो गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने वोट के लिए चावल की योजना नहीं बनाई थी। कोई गरीब खाली पेट ना सोए। गरीबों के जीवन में परिवर्तन आए इसलिए योजना बनाई थी। कांग्रेस को इस पर राजनीति सुझ रही है। यह योजना एक दिन का नहीं है। चावल देने से सरकार नहीं बनती।
यह भी देखे : टिकट कटा तो पूर्व मेयर अपने पति के साथ राहुल गांधी के घर के बाहर धरने पर बैठी