छत्तीसगढ़
इंडिगो की फ्लाइट में 3 घंटे की देरी, यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

रायपुर। रायपुर से दिल्ली जाने वाले इंडिगों की फ्लाइट 3 घंटे लेट है और तकनीकी खराबी की वजह से अभी तक सुबह जाने वाली फ्लाइट अभी तक उड़ान नहीं भर सकी है। इसकी जानकारी यात्रियों को भी नहीं दी गई। इससे नाराज यात्रियों ने रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में जमकर हंगामा किया। यात्रियों का कहना है कि जब फ्लाइट में खराबी थी तो इसकी जानकारी पहले ही देना चाहिए थी लेकिन इंडिगो प्रबंधन ने यात्रियों को कोई सूचना नहीं दी। जब यात्री एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें फ्लाइट में तकनीकी खराबी की जानकारी मिली। इससे नाराज होकर यात्रियों ने एयरपोर्ट में जमकर हंगामा कर इंडिगो प्रबंधन पर गुस्सा उतारा।