छत्तीसगढ़

विनोद साहू चेम्बर ऑफ कामर्स के मंत्री बने

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के मंत्री पद पर विनोद साहू की नियुक्ति की गई। श्री साहू की नियुक्ति चेम्बर के अध्यक्ष जितेन्द्र बरलोटा ने की है। विनोद साहू अभी वर्तमान में बंजारी रोड व्यापारी संघ के महामंत्री है।

विगत दिनों चेम्बर ऑफ कामर्स की गठित नई कार्यकारिणी में विनोद साहू के मंत्री बनने पर बंजारी रोड के व्यापारियों हर्ष का माहौल है। बंजारी रोड व्यापारी संघ के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने विनोद साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

यहाँ भी देखे – रायपुर में एससी/एसटी के भारत बंद का मिला-जुला असर, नहीं मिला चेम्बर का समर्थन

Back to top button
close