Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

समता कालोनी में किराए के मकान पर चल रहा था हुक्का बार, पुलिस की रेड में 3 गिरफ्तार…

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी में पुलिस ने किराए के घर में दबिश देकर हुक्का बार संचालित करने वाली युवती सहित 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।

Raipur Crime: मामले की जानकारी देते हुए IPS मयंक गुर्जर ने बताया कि मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर समता कॉलोनी के राधाकृष्ण मंदिर के पास स्थित मुकेश गुप्ता के घर पर छापा मारा जहां कालीबाड़ी निवासी आरोपी अभिषेक होतवानी, बंधवापारा पुरानी बस्ती निवासी देव धनवानी और अग्रसेन चौक निवासी 19 वर्षीय युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किराये के मकान में बड़ी संख्या में स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं का आना-जाना लगा रहता था,सूचना मिलने पर रेड कार्यवाही की गई जहां से भारी मात्रा में हुक्का पॉट,सिगड़ी,कोल बॉक्स, चिमनी, चिलम पाइप, फॉयल पेपर, फ्लेवर, नोज़ल सहित तकरीबन डेढ़ लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है।

Back to top button
close