Breaking Newsछत्तीसगढ़

डिप्टी सीएम शर्मा करेंगे हरियर पनियर छत्तीसगढ़ अभियान की शुरुआत….

कवर्धा। पूरे देश में पानी का संकट दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। हर एक गाँव में पीने के लिए, खेती के लिए और पशुओं के लिए निरंतर पानी की आवश्यकता होती ही है। अगर हमें इस संकट से निपटना है, तो हर गाँव को ‘जल-आत्मनिर्भर’ होना ज़रूरी है। इसलिये गाँव के तालाबों का गाद निकालकर उनका पुनर्जीवन करना आवश्यक है। इस पुनीत कार्य की शुरुआत जिला प्रशासन और भारतीय जैन संघटना के सहयोग से हरिहर पनियर छत्तीसगढ़ अभियान अंतर्गत प्रचार रथ का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा 2 फरवरी को दोपहर 2 बजे कलेक्टर कार्यालय मे करेंगे।

 

भारतीय जैन संघटना ने महाराष्ट्र के 5 और कर्नाटक के 2 जिलों मे जहाँ पानी की कमी के कारण अकाल था किसान परेशान थे वहाँ 2017 से 2022 के बीच पानी के लिए काम किया और उनको वाटर सरप्लस जिला बनाया। इसके परिणाम देख कर नीति आयोग भारत सरकार ने भारतीय जैन संघटना के साथ एमओयू किया और 100 जिले मे जहाँ पानी की कमी है, या 2027 तक कमी हो सकती है। उन जिलों को वाटर sufficiunt डिस्ट्रिक्ट बनाने के लिए काम चालू किया है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471