Breaking Newsक्राइमदेश -विदेश

दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, दो संदिग्धों से हैंड ग्रेनेड समेत कई हथियार बरामद …

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं और आतंकी गतिविधियों पर नजर कड़ी नजर रखी जा रही है। गणतंत्र दिवस के पहले दिल्ली पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी।

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्धों से हैंड ग्रेनेड समेत कई हथियार बरामद किए है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भलस्वा डेयरी में देर रात छापेमारी की, इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया। हैंड ग्रेनेड समेत पुलिस ने संदिग्धों से 3 पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस हथियार भी बरामद किए हैं। फिलहाल संदिग्धों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।

जहांगीरपुरी के फ्लैट से UAPA के तहत गिरफ्तार नौशाद और जगजीत सिंह से पूछताछ के बाद भलस्वा डेयरी में पुलिस ने रेड की कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देर रात मौके पर FSL की टीम को भी बुलाया औऱ वहीं FSL की टीम ने भलस्वा डेयरी के इस घर से खून के कुछ नमूने लिए हैं टीम को किसी की हत्या का अंदेशा है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471