Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न में नहीं बजेगा DJ… पार्टी में सिर्फ इतने लोग हो सकेंगे शामिल… जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश…

रायपुरः क्रिसमस और नए साल की पार्टी पर भी कोरोना का ग्रहण लग गया है। दरअसल जिला प्रशासन ने क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न में डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रशासन ने सिर्फ छोटे साउंड बॉक्स की छूट दी है।
वहीं, सार्वजनिक स्थानों पर पार्टी करने पर प्रतिबंध है, साथ ही हॉल की क्षमता से 50 या 200 लोग ही पार्टी में शामिल हो सकेंगे। इस संबंध में जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दिया है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी में छोटे- बच्चे और बुजुर्ग शामिल नहीं हो सकेंगे। साथ ही कोविड गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन करना होगा।