Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

बेमौसम आंधी-बारिश ने कई राज्यों में बरपाया कहर, 21 मौतें, चार धाम यात्रा रोकी गई

मई की भीषण गर्मी के बीच अचानक आए तूफान और बवंडर ने कई राज्यों में कहर बरपाया है। कल शाम 4 घंटो के अंदर राजस्थान में करीब 21 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे हैं। वहीं, बारिश के चलते कल शाम को उत्तराखंड में यात्रियों को केदारनाथ और सोनप्रयाग में रोका गया। केदारनाथ और रुद्रप्रयाग में कल दिन 3 बजे से बिजली नहीं है. हाईवे पर पेड़ गिरे हैं. बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड की भी खबर है। मौसम विभाग ने अगले दो घंटो में मेरठ, मुज़्जफ़रनगर, बिजनौर, संभल, मोदीनगर, गाजिआबाद, अलवर, होडल, मथुरा, हाथरस, आगरा एवं आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। राजस्थान, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में आए तूफान और बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है.

कई राज्यों में जनधन की काफी हानि हुई है। इस बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान ने किसानों की भी चिंता बढ़ा दी है. कई इलाकों में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा मंडियों और खेत-खलिहान में रखे अनाज भी भीग गए हैं। बुधवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी और बारिश के चलते दिन में अंधेरे छा गया। कुछ देर तक आसमान में धूल के सिवाय कुछ नजर नहीं आ रहा था। लुधियाना समेत कई शहरों में दोपहर डेढ़ बजे इतना ज्यादा अंधेरा छा गया कि गलियों और सड़कों की लाइटें तक जलानी पड़ी. वाहन चालकों को भी हेडलाइट जलानी पड़ी।

यहाँ भी देखे –  क्रीडा भारती दुर्ग का जीजामाता सम्मान समारोह 6 को, राज्य खेल अलंकरण से सम्मानित खिलाडिय़ों और उनके माता-पिता का होगा सम्मान

Back to top button
close