Breaking Newsदेश -विदेशवायरल

Ladki Ka Video: लड़की को तीनों प्रेमियों का आया वीडियो CALL, चलाया ऐसा दिमाग कोई पकड़ नहीं पाया…

Ladki Ka Video : Premi Premika Ka Video Call : सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में एक लड़की का वीडियो जमकर देखा जा रहा है. वीडियो भी ऐसी लड़की का जो एक साथ तीन प्रेमियों को डेट करती है और किसी को इसकी भनक तक ना लगी. हैरानी होगी कि जब तीनों प्रेमियों का एक साथ वीडियो कॉल आया तब लड़की बिल्कुल भी नहीं पकड़ी गई और तीनों प्रेमियों से एक साथ वीडियो कॉल पर बात भी कर ली. तीनों प्रेमियों से एक साथ बातें करते हुए लड़की को देखकर नेटिजन भी हैरान हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं.

तीनों प्रेमियों ने एक साथ आया वीडियो कॉल

Ladki Ka Video : सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि लड़की ने तीनों प्रेमियों को अलग-अलग नंबर दिया था. उसके पास तीन मोबाइल फोन भी देखें जा सकते हैं. मालूम होता है कि लड़की अपने रूम में आराम से टहल रही थी कि तभी तीनों फोन पर एक साथ प्रेमियों का वीडियो कॉल आ गया. लगा अब लड़की की चोरी पकड़ी जाएगी और तीनों लड़कों को पता चल जाएगा कि उनकी प्रेमिका के दो प्रेमी और भी हैं.

किसी को पता नहीं चली सच्चाई

मगर देखकर हैरानी होगी कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. लड़की ने किसी भी प्रेमी को जरा भी शक नहीं होने दिया कि वो दो और लड़को को डेट कर रही है. दरअसल जैसे ही तीनों मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल आया लड़की ने तगड़ा दिमाग चला दिया. उसने तीनों डिवाइस को एक साथ अपने सामने रखा और ऑन कर दिया. लड़की खुद सामने बैठ गई और तीनों प्रेमियों से एक साथ ऐसे बात करने लगी कि वो सिर्फ एक से ही बात कर रही है. इधर तीनों प्रेमी भी उसके साथ बड़े मजे से बात करते हैं.

Ladki Ka Video : हालांकि स्पष्ट कर दें कि वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा भी हो सकता है. ऐसे में इसे सिर्फ मनोरंजन के लिए ही देखें. वीडियो इंस्टाग्राम पर shami._.zehennn_01x नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है. मजेदार वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471