छत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर (छत्तीसगढ़): नगर निगम में भीड़ गए कांग्रेस और भाजपा के दो पार्षद… जमकर हुई मारपीट… अधिकारियों ने किया बीच-बचाव…

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव नगर निगम के सभागार में आज जमकर मारपीट हुई भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच जमकर झड़प हुई। हालात ऐसे पैदा हुए कि अधिकारियों को बीच-बचाव करना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ।

राजनांदगांव नगर निगम में आज बजट सत्र के लिए सामान्य सभा बुलाई गई थी इस दौरान पार्षद आशीष डूंगरी और पार्षद शरद सिन्हा के बीच में अचानक तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई।

देखते ही देखते अन्य पार्षद भी एक दूसरे पर ताव खाते दिखाई दिए मामला अचानक से बढ़ गया और दोनों पार्षदों के बीच में हाथापाई की नौबत आ गई इस बीच अधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन घंटों तक दोनों पक्षों के बीच में कहासुनी होती रही।

प्रभावित हुआ सदन:–
इस घटना से सदन की कार्रवाई तकरीबन 2 घंटे तक रुकी रही नगर निगम के बजट को लेकर के सामान्य सभा बुलाई गई थी इस सामान्य सभा में नगर निगम के सालाना बजट को लेकर के चर्चा की जानी चाहिए थी और बजट में किन विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जानी है और किस तरीके से शहर का विकास करना है इस बात को लेकर के चर्चा करनी थी लेकिन इस बीच दोनों पार्षदों के झड़प के चलते माहौल गरमा गया और सदन 2 घंटे तक इसी मामले में उलझा रहा।

Back to top button
close