क्राइमवायरल

पब्लिक प्लेस पर टॉयलेट करने से रोका तो चाकू से गोदकर की हत्या, सामने आए CCTV फुटेज…

गुजरात के सूरत (Gujarat Surat) शहर में अपराधियों का बोलबाला है. इसका जीता जागता एक और उदाहरण शहर के रांदेर इलाक़े से सामने आया है. सार्वजनिक जगह पर युवक ने टॉयलेट (Toilet in public place) करने से टोका तो चार युवकों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या की इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, सूरत के रांदेर थाना क्षेत्र के पालनपुर पाटिया इलाक़े में रवि उर्फ बंटी नाम के युवक ने संजय उर्फ़ संजू जगताप नाम के युवक को सार्वजनिक जगह पर टॉयलेट करने से टोक दिया. इसके बाद संजय वहां से चला गया. कुछ देर बाद वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ वापस आया. वापस आते ही संजय ने रवि पर चाकुओं से हमला कर दिया. इस दौरान रवि का एक दोस्त बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. चाकुओं के हमले से रवि गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

यह था मामला

एसीपी सूरत पुलिस ज़ेडआर देसाई ने कहा कि कल शाम को पालनपुर पाटिया इलाक़े के गायत्री सर्कल के पास संजय नाम का व्यक्ति सार्वजनिक जगह पर लघुशंका कर रहा था, तभी उसके परिचित बंटी नाम के व्यक्ति ने उसे टोक दिया. ये सार्वजनिक जगह पर लघुशंका करने से रोका तो दोनों में कहासुनी हो गई.

साथियों के साथ आकर किया हमला
कहासुनी होने के बाद संजय उर्फ़ संजू वहां से चला गया. कुछ देर बाद अपने तीन साथियों को लेकर वहां आया और बंटी पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद देर रात घायल को मृत घोषित कर दिया गया. आरोपी संजय उर्फ़ संजू जगताप और उसके तीन साथियों की पुलिस तलाश कर रही है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471