छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: अब RT-PCR जांच की रिपोर्ट मिल जाएगी 24 घंटे में…

कांकेर: कोरोना वायरस (कोविड-19) की आरटीपीसीआर जांच के लिए हमें अन्य जिलों पर आश्रित रहना नहीं पड़ेगा, अब कांकेर जिले में ही आरटीपीसीआर की जांच होगी तथा 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट भी प्राप्त हो जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके ने बताया कि भारतीय चिकित्सक अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) नई दिल्ली द्वारा कांकेर जिले के नव निर्मित वायरोलॉजी लैब में कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच करने का अनुमोदन कर दिया गया है अर्थात अब कांकेर के ही वायरोलॉजी लैब में आरटीपीसीआर सेम्पल की जांच होगी।

गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज कांकेर के लिए वर्तमान में प्रस्तावित भवन ग्राम नांदनमारा के जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र में 02 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से वायरोलॉजी लैब बनाया गया है, जिसमें कोविड-1़9 की आरटीपीसीआर जांच के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराई गई है, साथ ही मानव संसाधन भी उपलब्ध कराये गये हैं।

डॉ. उईके ने बताया कि नव निर्मित वायरोलॉजी लैब में 30 अप्रैल से आरटीपीसीआर जांच प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस वायरोलॉजी लैब में प्रतिदिन 500 सेम्पल जांच करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि अभी तक कांकेर जिले के सभी आरटीपीसीआर सेम्पल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर भेजा जाता था, लेकिन अब कांकेर में वायरोलॉजी लैब की स्थापना हो जाने से आरटीपीसीआर की जांच यहीं हो जाएगा तथा रिपोर्ट भी जल्दी प्राप्त होगा।

Back to top button
close