छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : यहां चपरासी से परेशान हैं महिला पंच… विधायक से मिलकर दी इस्तीफे की चेतावनी…

महासमुंद। ग्राम पंचायत कांपा में नियुक्त चपरासी से त्रस्त महिला पंचों ने इस्तीफा देने की चेतावनी दी है। मंगलवार को महिला पंचों ने विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर चपरासी को हटाने की मांग की है।

ग्राम पंचायत कांपा की पंच, शकीना बानो, नूतन बंजारे, कल्याणी दुबे, हुमन दुबे सहित ग्रामीण इदरीश खान, तब्रेज अली, चुनेश दुबे आदि ने मंगलवार को विधायक निवास पहुंचकर विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात की। उन्होंने विधायक श्री चंद्राकर को बताया कि यहाँ तारेन सोनी को चपरासी नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा महिला पंचों के साथ दुव्र्यवहार किया जाता है। बीते 4 जुलाई को कुछ महिला पंच पंचायत भवन में एकत्र हुई थीं।



इसी दौरान चपरासी ने महिलाओं के साथ गाली गलौज करते हुए दुव्र्यवहार किया। इसकी शिकायत मौके पर मौजूद सरपंच व उपसरपंच से शिकायत की गई। लेकिन अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई है। उल्टे उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है।

जबकि उन्हें तत्काल उसके पद से हटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चपरासी को नहीं हटाने पर वे अपने पंच पद से इस्तीफा देने मजबूर हो जाएंगे। जिस पर विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि इस मामले में वे संबंधित अधिकारी से चर्च कर आवश्यक पहल करेंगे।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471