ना राजनीतिक, ना धार्मिक… तो क्या है इस पदयात्रा में खास, जरूर पढ़े

रायगढ़। जिले के लैलूंगा में इन दिनों एक अनोखी पदयात्रा चल रही है वह न तो राजनीतिक है और न धार्मिक बल्कि लोगों की जरुरतों से जुड़ी है। पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी ने शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिये कई किमी लंबी पदयात्रा करने का बीड़ा उठाया है। यह शख्स है लैलूंगा के युवा रवि भगत, जिन्होंने श्री राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना कर केसला टटकेला मिलूपारा तमनार होते हुए रायगढ़ के लिए पदयात्रा आरंभ की है।
उनकी इस पदयात्रा के पीछे शिक्षित बेरोजगार युवकों को शासकीय योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता प्रदान कर स्व रोजगार के अवसर प्रदान कराना है। इस संबंध में उन्होंने बैंक अधिकारियों से शिक्षित बेरोजगारों को लोन प्रदान करने का अनुरोध किया है। उनकी इस पदयात्रा की शुरुआत में गोड़ी चौक पर ग्रामीणों ने रवि भगत का पुष्पाहार से स्वागत किया। साथ ही साथ उसके आगे ग्राम केसला में भी ग्रामीणों ने उनकी पदयात्रा का स्वागत किया। पदयात्रा के उद्देश्य लोक हितकारी हैं जिसकी लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। उनकी पदयात्रा 26 जून को रायगढ़ कलेक्टर ऑफिस में पहुंचकर समाप्त होगी जहां वे कलेक्टर को उक्त ज्ञापन सौपेगें।
यह भी देखे – पहली बार राजनीतिक पार्टी ने पोस्टर बनाकर दिया टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई