छत्तीसगढ़सियासत

पहली बार राजनीतिक पार्टी ने पोस्टर बनाकर दिया टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐेसा नजारा देखने को मिली है, जब भारतीय टीम के वर्ल्ड जीतने के बाद किसी राजनीतिक पार्टी ने बकायदा पोस्टर बनाकर उन्हें बधाई दी है। यह काम किया है जनता कांग्रेस में पहले और दूसरे नंबर के सुप्रीमों ने।

उन्होंने इसे सोशल माडिया पर शेयर भी किया है। इस तरह का टीम इंडिया को बधाई देना वकाय नयाब काम है। इसे इस बात से भी जोड़कर देखा जा सकता है कि जनता कांग्रेस युवाओं के साथ भारतीय टीम के समर्थक के अलावा उन्हें भी आकर्षित करने का प्रयास कर रही है, जो भारत की जीत पर सीना फुलाते हैं। देश में वैसे भी राष्ट्रीयता का मुद्दा गरम है और छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस का यह कदम उन्हें लाभ दिला सकता है। वाट्सएस पर अजीत जोगी और अमित जोगी ने अंडर-19 टीम के वल्र्ड चैम्पियन बनने के कुछ घंटों बाद ही सोशल मीडिया टीम को बधाई देने वाला पोस्टर पोस्ट किया है। इस पोस्टर की खास बात है कि इसमें जिस रंग को तवज्जों दी गई है वह जनता कांग्रेस का अधिकारिक रंग है।

Back to top button
close