ट्रेंडिंगदेश -विदेशव्यापार

Stock Market : आज भी दबाव में बाजार, बिकवाली रही तो 57 हजार से नीचे जाएगा सेंसेक्‍स

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में आज भी बिकवाली का दबाव रहेगा और ग्‍लोबल मार्केट से मिल रहे निगेटिव सेंटिमेंट का असर घरेलू निवेशकों पर भी दिखेगा. इससे पहले सेंसेक्‍स-निफ्टी लगातार पांच सत्र में गोता लगा चुके हैं.

सेंसेक्‍स पिछले सत्र में 38 अंकों की गिरावट के साथ 57,107 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 9 अंक फिसलकर 17,007 पर पहुंच गया था. एक्‍सपर्ट का कहना है कि आज ग्‍लोबल मार्केट से फिर गिरावट के संकेत मिल रहे हैं और पहले से ही निगेटिव जोन में चल रहा भारतीय शेयर बाजार और दबाव में आ जाएगा. इससे निवेशक बिकवाली और मुनाफावसूली पर उतर सकते हैं और सेंसेक्‍स गिरकर 57 हजार से भी नीचे चला जाएगा.

अमेरिका और यूरोपीय बाजारों का हाल
अमेरिका के सभी प्रमुख शेयर बाजारों पर महंगाई और मंदी की आशंकाओं का साया साफ दिख रहा है. निवेशक अभी बाजार से दूरी बना रहे और लगातार बिकवाली से S&P 500 गिरकर 3,623.29 अंक पर आ गया, जो 30 नवंबर, 2020 के बाद सबसे निचला स्‍तर है. हालांकि, पिछले कारोबारी सत्र में NASDAQ पर 0.25 फीसदी का उछाल दिखा है.

यूरोप के शेयर बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान गिरावट दिखी है और सभी प्रमुख शेयर बाजार नुकसान पर बंद हुए. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजार में शामिल जर्मनी का स्‍टॉक एक्‍सचेंज पिछले कारोबारी सत्र में 0.72 फीसदी के नुकसान पर बंद हुआ, जबकि फ्रांस का शेयर बाजार 0.27 फीसदी लुढ़क गया और लंदन का स्‍टॉक एक्‍सचेंज 0.52 फीसदी गिरकर बंद हुआ.

एशियाई बाजार भी लाल निशान पर
एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार आज गिरावट पर खुले और लाल निशान पर ट्रेडिंग कर रहे हैं. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर आज सुबह 0.54 फीसदी की गिरावट दिख रही, जबकि जापान का निक्‍केई 1.18 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा है. ताइवान का शेयर बाजार भी 0.06 फीसदी टूटकर ट्रेडिंग कर रहा, जबक‍ि दक्षिण कोरिया के कॉस्‍पी पर 1.19 फीसदी का नुकसान दिख रहा है.

आज इन पर दांव लगाएं निवेशक
बाजार पर आज भले ही दबाव दिख रहा है, लेकिन कई ऐसे स्‍टॉक्‍स हैं जहां दांव लगाकर निवेशक कमाई कर सकते हैं. ऐसे शेयरों को हाई डिलीवरी पर्सेंटेज स्‍टॉक कहा जाता है. आज के कारोबार में हाई डिलीवरी पर्सेंटेज स्‍टॉक में REC, Abbott India, Godrej Consumer Products, HDFC और Bharti Airtel जैसी कंपनियां शामिल हैं.

Back to top button
close