Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

कस्टम मिलिंग में लेवी वसूली का भाजपा ने लगाया आरोप, जमकर हुआ हंगामा, मंत्री ने वसूली के मांगे सबूत…

रायपुर। विधानसभा में कस्टम मिलिंग की राशि का भुगतान नहीं करने और लेवी वसूली को लेकर काफी हंगामा हुआ। इस मुद्दे पर कुछ देर तक सदन गर्माया रहा। इससे प्रश्नकाल में दूसरे विधायकों के प्रश्न नहीं हो सके।

 

प्रति क्विंटल 20 रूपये की वसूली का आरोप

प्रश्नकाल में बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कस्टम मिलिंग में भष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने प्रति क्विंटल 20 रु की वसूली की बात कही, तब सदन में हंगामा हो गया। सत्तापक्ष ने इसे कार्यवाही से विलोपित करने की मांग की। इस दौरान शिवरतन शर्मा ने तथ्यपरक दावा करते हुए आरोप लगाया।

 

पैसे मिलने पर ही भुगतान

शिवरतन शर्मा ने सदन में कहा कि जो पैसा देता है, उसका ही भुगतान होता है। सवाल के जवाब में मंत्री मो. अकबर ने कस्टम मिलिंग के लिए भुगतान की समय सीमा की बाध्यता नहीं होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में करीब 181.47 करोड़ का भुगतान शेष है। भाजपा विधायकों ने भुगतान बाकी रहने के पीछे भ्रष्टाचार को वजह बताया।

 

सबूत नहीं तो सदन में कार्यवाही नहीं

कस्टम मिलिंग के मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच नोंक-झोंक चलती रही और शोर-शराबे के बीच जवाब ही नहीं आ पाया। इधर मंत्री अकबर ने आरोप को लेकर सबूत मांगा और कहा कि जब तक भ्रष्टाचार का सबूत नहीं देंगे तब तक आगे कार्यवाही नहीं चलेगी। कांग्रेस के विधायकों ने इस मुद्दे पर जमकर नारेबाजी की और इसी शोरगुल में प्रश्नकाल खत्म हो गया।

Back to top button
close