छत्तीसगढ़

चुनाव को हम चुनौती की तरह लेते हैं,मिशन 65 प्लस के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे- मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह

कवर्धा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज अपने जन्मदिवस के मौके पर भोरमदेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। डॉ रमन सुबह 11 बजे भोरमदेव मंदिर पहुंचे। तकरीबन आधे घंटे तक उन्होंने पत्नी वीणा सिंह और सांसद बेटे अभिषेक सिंह के साथ विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद सीएम ने सपरिवार सभी मंदिरों के दर्शन किया और पुजारियों से आशीर्वाद लिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज जन्मदिन के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी भोरमदेव मंदिर के दर्शन और पूजा अर्चना का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान छत्तीसगढ़ की जनता की खुशहाली और समृध्दी के लिए प्रार्थना की। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हर चुनाव को हम चुनौती की तरह लेते हैं।

निश्चित ही इस बार भी चुनौतियों का सामना करके जीत हासिल करेंगे और मिशन 65 प्लस के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। साथ ही उन्होंने टिकट की लिस्ट के संदर्भ में कहा कि 18 को पहली लिस्ट जारी होने की संभावना है। संगठन से किसकी टिकट फाईनल होगी मुझे खुद नहीं पता। यहां तक की मुझे मेरे टिकट के बारे में भी नहीं पता। उन्होंने कहा कि संगठन के लोग ही टिकट का नाम तय करेंगे। जिसके बाद लिस्ट जारी होगी।

पत्रकार रूचिर गर्ग के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि सबकी अपनी-अपनी रूचि है। जिसको जिसमें रूचि है वो उसमे शामिल होते हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जब पत्रकारों ने पूछा आज प्रार्थना में विपक्ष के लिए भी कुछ मांगी गई है क्या तब सीएम ने कहा कि हम पूरे छत्तीसगढ़ की जनता की खुशहाली की कामना करते हैं। इसमें विपक्ष जैसा कोई बात नहीं।

यह भी देखे : कांग्रेस की नीति देश को जोडऩे की नही बल्कि तोडऩे की है: मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह

Back to top button
close