क्राइमवायरल

प्रेमी को चकमा दे अन्य लोगों से मिलती थी प्रेमिका…पकड़े जाने पर हुआ विवाद…आवेश में आकर प्रेमी ने कर दिया ये खतरनाक काम…

सूरजपुर। प्रेमी को चकमा देकर प्रेमिका अन्य युवकों से मिलती थी। एक दिन प्रेमी को इसका पता चल गया। दोनों में इसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ।

विवाद बढऩे पर आवेश में आकर प्रेमी ने पत्थर से उसके सिर में वार कर उसकी हत्या कर दी। इस हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने 48 घण्टे के भीतर सुलझा ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



घटना सूरजपुर जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के माइनस कॉलोनी की है। 5 अगस्त को अमर सिंह ने रात्रि में थाना आकर रपट लिखवाया कि उसकी मुंहबोली बहन राजकुमारी का शव रेलवे पटरी के पास एसईसीएल नर्सरी माईनस कॉलोनी विश्रामपुर झाड़ी में पड़ा है।

पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी फिलमोन मिंज व मृतिका के मध्य अवैध संबंध था। मृतिका का आरोपी के अलावा अन्य लोगों से भी संबंध था, जो आरोपी को नागवार था। घटना वाले दिन आरोपी ने इसी बात पर मृतिका के साथ विवाद किया और फिर विवाद बढऩे पर आवेश में आकर पत्थर से उसके सिर में वार कर उसकी हत्या कर दी।
WP-GROUP

हत्या के बाद आरोपी ने शव को झाडिय़ों में फेंक दिया। पुलिस ने प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी के मेमोरण्डम पर घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त पत्थर तथा उसके घर से घटना दिवस को पहने कपड़े को जब्त किया। आरोपी फिलमोन मिंज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी देखें : 

कोहली ने बीच मैदान गेल संग किया डांस…सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471