देश -विदेशस्लाइडर

मानवता हुई शर्मसार: पिता की फ़ाइल आगे बढ़ाने के लिए कर्मचारियों ने बेटी से मांगी उसकी इज्जत…

झुंझुनूं राजस्व विभाग में तीन कर्मचारियों ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 27 साल की सेवा पर मिलने वाले चयनित वेतनमान के लाभ के बदले उसकी बेटी से इज्जत मांग ली. उनके खिलाफ सीकर और बगड़ में मामले दर्ज हुए हैं.

पीड़िता द्वारा बताया गया कि उसके पिता के खिलाफ दो से अधिक संतान के संबंध में प्रकरण विचाराधीन है, इसी के आधार पर मेरे पिता का 27वां एसीपी रोक दिया गया है.

इसी काम को करवाने के लिए राजस्व अपील अधिकारी कार्यालय सीकर के वरिष्ठ सहायक गोपाल जोशी और चिरंजीलाल वर्मा ने पहले तो पीड़िता से रुपये की मांग की,

फिर उसके बाद 20 अक्टूबर को राजस्व अपील अधिकारी सीकर के पीए गोपाल जोशी ने पीड़िता को फोन करके सीकर ऑफिस बुलाया और वहां चैंबर में ले जाकर पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें की.

बाद में वहां आए राजस्व अपील अधिकारी ने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि अगर यह बात किसी को भी बताई तो पिता को नौकरी से हटा दिया जाएगा.

24 अक्टूबर को सीकर कोतवाली में पीड़िता ने इनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. राजस्व विभाग के कर्मचारी भागीरथ यादव के खिलाफ भी जयपुर में इसी प्रकार पीड़िता ने बगड़ थाने में 23 अक्टूबर को रिपोर्ट दी थी और जानकारी देते हुए बताया कि भागीरथ यादव ने इस मामले में काम करने के बदल उसके मोबाइल नंबर पर कई बार अश्लील मैसेज भेजे और शारीरिक संबंध बनाने को भी कहा.

विभाग ने संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ दो-दो रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़िता ने 23 अक्टूबर को बगड़ थाने में मामला दर्ज करवाने के बाद 24 अक्टूबर को सीकर कोतवाली में भी मामला दर्ज करवाया. 3 नवंबर को भूप्रबंधन अधिकारी ने पीड़िता के पिता को एपीओ कर उनका मुख्यालय भू प्रबंध अधिकारी जोधपुर कर दिया.

जांच अधिकारी रामावतार ने कोतवाली सीकर में दर्ज मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व अपील अधिकारी कार्यालय में युवती से अश्लील हरकत करने के मामले में पीड़िता के बयान लिए गए हैं, आगे की जांच अभी जारी है. वहीं, बगड़ में दर्ज मामले में थानाधिकारी ने बताया कि पीड़िता के बयान लिए गए हैं. हमने सीडीआर मंगवाई है. जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

Back to top button
close